भिखारी मुक्त होगा जयपुर

2020-08-16 2


भिखारियों को मिलेगी स्किल डवलपमेंट की ट्रेनिंग
किया जाएगा भिखारियों का पुनर्वास
सार्थक मानव कुष्ठाश्रम और सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग की पहल
रोटरी क्लब सिटीजन भी निभा रहा सामाजिक दायित्व
वल्र्ड हेरिटेज सिटी में शुमार राजधानी जयपुर को अब भिक्षुक फ्री बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने सार्थक मानव कुष्ठाश्रम के साथ हाल ही में एक एमओयू किया है, जिसके मुताबिक कुष्ठाश्रम इन भिखारियों के लिए भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र का संचालन करेगा।
आपको बता दें कि सार्थक मानव कुष्ठाश्रम की ओर से भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र की शुरुआत मानसरोवर स्थित थड़ी मार्केट में की गई है। भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र का संचालन करने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने एक भवन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाया था, जिसे कुष्ठाश्रम को समर्पित किया गया। इस भवन में भिखारियों को रखा जाएगा। यह पुनर्वास केंद्र भिखारियों के लिए एक तरह से डिटेंशन सेंटर की तरह काम करेंगे।
रोटरी क्लब भी बना सहभागी
गौरतलब है कि रोटरी क्लब सिटिजन भी शहर को भिखारी मुक्त करने के प्रयास में अपनी सहभागिता निभा रहा है। क्लब की ओर से इस पुनर्वास केंद्र के संचालन में सार्थक मानव कुष्ठाश्रम की मदद की गई। क्लब ने केंद्र में भिखारियों के रहने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए हैं। इसमें उनके लिए पलंग, बिस्तर, तकिए और चादर जैसे सामान शामिल हैं। क्लब के अध्यक्ष डॉ. रोटेरियन प्रमोद जैन का कहना है कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम में हमेशा अपनी सहभागिता निभाता रहा है। यहां पर भी हमने एेसा ही प्रयास किया है।

Videos similaires