लखनऊ। कोविड- 19 संक्रमण काल के बीच बीएड की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षाधिकारी की परीक्षा रविवार यानी आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित हो रही है। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित हो रही है। लखनऊ 141 केंद्रों में परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा केंद्र बनाए गए शास्त्रीनगर स्थित ललिता शास्त्री मांटेसरी इंटर कॉलेज में 11:30 बजे से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश शुरू हो गया। यहां अभ्यर्थियों का ट्रेम्प्रेचर चेक करने और हाथ सैनिटाइज किया गया। वहीं, राजाजीपुरम एफ ब्लॉक स्थित देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में सैनिटाइज और थर्मल स्केनिंग के बाद इंट्री दी गई।