झाँसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के अगर बाजार के पास बने एक क्लीनिक मैं डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत। परिजनों ने काटा हंगामा डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर हुआ फरार। मृतक महिला के पति अपनी पत्नी के सर में दर्द होने इलाज कराने आया था डॉक्टर के पास। दवा खिलाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक महिला का पति ने समथर थाना में डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर।