नामचीन स्पोर्टस कंपनी में भीषण आग, मर्सीडीज जलकर खाक

2020-08-16 13

मेरठ। 15 अगस्त के दिन मेरठ स्थित एक नामचीन स्पोर्टस कंपनी में भीषण आग लग गई। आग से कंपनी के गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। आग की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक फैक्ट्री को आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। आग इतनी विकराल थी कि दूसरे जिलों से भी अग्निशमन गाड़ियां मंगवाई गई। 14 गाड़ियों ने किसी तरह से करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के उद्योग पुरम क्षेत्र की है। जहां विनस स्पोर्ट्स फैक्ट्री के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस फैक्ट्री के बराबर में पेंट की एक बड़ी फैक्ट्री भी है। अग्निशमन अधिकारियों ने आग बुझाने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन आग धीरे—धीरे भयावह रूप लेती चली गई। फैक्ट्री के गोदाम में मर्सिडीज कार भी खड़ी थी है। जिस को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी आग की भेट चढ गई। आग की विकरालता को देखते हुए पूरे उद्योग पुरम इलाके की बिजली भी काट दी गई।
आपको बता दें कि विनस स्पोर्ट्स मेरठ के जाने-माने स्पोर्ट्स कारोबारी अशोक भल्ला की है। जिनकी भल्ला स्पोर्ट्स और होटल ब्रावुरा के नाम से कई बड़ी फर्म भी हैं। आग बुझाने के लिए दूसरे जिलों की भी फायर गाडियों को मौके पर बुलाया गया। करीब 5 गाडियों को गाजियाबाद से मंगवाया गया। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण करोड़ों के माल का नुकसान हो चुका है। लेकिन आग किन कारणों से लगी यह अभी तक पता नहीं चल सका है।

#Meerut #BhishanAag

Videos similaires