प्रयागराज में बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि टेलीफोन एक्सचेंज की सारी केबिल जल कर खाक हो गई। इस आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका पता नही चल पाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से इलाके में बीएसएनएल यूजर्स को करीब हफ्ते भर तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर के मन्फोड़गंज इलाके में बने बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में अचानक आग लग गई।छुट्टी के कारण वहां कोई नही था। लेकिन आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक एक्सचेंज पूरी तरह जल गया। आग लगने से लाखों की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।