दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र मे फैली सनसनी

2020-08-16 11

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रेल्बे कालोनी में रात्रि में गोली चलने से सनसनी फैल गयी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी केशव नाथ व शहर कोतवाल संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। जानकारी के अनुसार रेलबे कालोनी दिनेश परिहार को एक युवक ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुन कर आस पास के लोग एकत्रित हो गए, आनन फानन में दिनेश को चिकित्सालय ले जा गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो गयी थी। तो वही गोली मारने का आरोप मृतक के दोस्त पर लग रहा है, हालाँकि आभी तक गोली मारने का कारण स्पस्ट नही हो पाया है। वही मृतक का शव मोर्चारी में रखवा दिया गया है । पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई की जा रही है। वही कुछ दिनों पहले ही रात्रि में एक युवक द्वारा बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। एक महीने में यह गोली मारकर हत्या करने की दूसरी वारदात है।

Videos similaires