आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान

2020-08-16 6

मंदसोर- आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन कि रोकथाम के लिऐ क्षेत्र मे भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। आज अल सुबह संजीत रोड पर चैकिंग कि गई। इस दोरान सभी वाहनो कि तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान डेयरी फार्म से संबंधित एक ट्रक मे भरकर ले जा रही गाय के ट्रक कि भी तलाशी ली गई। विधिवत होने पर ट्रक को रवाना किया गया । उक्त कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी सी.पी. सांवले के नेतृत्व मे टिम द्वारा लगातार कि जा रही है!

Videos similaires