इटावा जनपद के विकासखंड भरथना क्षेत्र में आवारा गोवंश के लिए गौशाला बनवाई गई थी लेकिन गौशाला में पानी भर जाने के बाद गौशाला से गाय को बाहर निकाल दिया गया। इसी दौरान गाय किसानों के खेतों में पहुंच गई जिसके बाद किसानों की फसलों को बर्बाद करने लगी। वहीं किसानों ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द से जल्द सड़क पर घूम रही गायों को गौशाला भेजा जाएं नहीं तो हमारी फसल को पूरी तरह से आवारा गोवंश बर्बाद कर देंगे।