स्वतंत्रता दिवस पर रुणीजा नगर में जगह-जगह फहराया गया तिरंगा

2020-08-15 2

मन्दसौर जिले के रूनिजा नगर मे कोरोना वायरल जेसी महामारी को देखते हुए नगर मे शासकीय स्कूल द्वारा नगर मे प्रभात फेरीनही निकाली व टिचर ने सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्कूल मे टिचर ने ही ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच लक्ष्मी बाई द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। रूनिजा के कई शासकीय स्थानो पर व अन्य कई स्कुलो मे भी ध्वजारोहण किया गया। 

Videos similaires