Coronavirus: Food packet से भी फैल सकता है कोरोना? जानिए WHO ने क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

2020-08-15 303

There is no evidence to suggest that COVID-19-causing coronavirus is being spread by food or packaging, the World Health Organization (WHO) said on Thursday. "People should not fear food, or food packaging or processing or delivery of food," WHO head of emergencies programme Mike Ryan told a briefing in Geneva.WHO has urged people not to be afraid of the virus entering the food chain, according to Reuters.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि खाना या फिर खाने के पैकेट से कोरोना वायरस फैलने के सबूत नहीं मिले हैं. संगठन ने अपील की है कि लोग खाने से संक्रमित होने को लेकर डरें नहीं. WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख माइक रयान ने कहा कि लोग खाने की डिलीवरी या प्रोसेस फूड के पैकेट उपयोग करने से डरें नहीं. वहीं, WHO की महामारी विशेषज्ञ मारिया वैन केरखोवे ने कहा कि चीन ने लाखों पैकेट की जांच की है और बहुत ही कम पॉजिटिव मामले आए हैं.

#Coronavirus #Covid-19 #China #OneindiaHindi

Videos similaires