शामली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शामली पुलिस लाइन में एसपी शामली विनीत जायसवाल के द्वारा कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह एवं एसएसआई रविंदर सिंह के सराहनीय कार्य को देखते हुए एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अच्छी पुलिसिंग एवं कई गुड वर्क किए हैं। जिसके दोनों पुलिसकर्मी प्रशंसा के पात्र हैं। इस दौरान कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक एवं एसआई को शामली एसपी द्वारा प्रशस्ति मिलने के बाद थाना प्रभारी एवं एसएसआई को नगर वासियों ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी हैं।