अखिल भारतीय ग्वाल महासभा ने किए कोरोना दौर में सराहनीय कार्य

2020-08-15 9

शाजापुर। देश पर जब कोरोना कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया था तो ऐसे में लाखों लोगों ने पलायन किया था। भूखे प्यासे लाखों लोगों को भोजन कराने का संकल्प अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की शाजापुर टीम द्वारा लिया गया। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा प्रदेश सचिव रूपेश गवली, जिला सचिव विष्णु गवली, जिला प्रवक्ता रवि गवली, प्रकाश गवली सहित समाज जनों ने अपने निजी खर्चे पर करीब 30 से 35 दिनों तक शाजापुर बाईपास पर भंडारे का आयोजन किया और पलायन कर रहे लोगों को भोजन कराया इतना ही नहीं बीमार लोगों को भी अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के सदस्यों ने निशुल्क उपचार दिया और उन्हें दवाई भी वितरण की और जब भी भारत माता पर कोई संकट आएगा तो भारत माता के लाल अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के लोग हमेशा देश की सेवा के लिए खड़े रहेंगे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires