पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है... जगह जगह झंडे फहराए जा रहे है तो वहीं दिल्ली के नीले आसमान में स्वतंत्रता दिवस के दिन सैंकड़ों की तादाद में पतंगे उड़ रही और रंग-बिरंगी पतंग मौजूद दर्शकों का मन भी लुभा रहीं हैं । पुरानी दिल्ली में पतंगबाजी एक ऐसा शौक है जिसके दीवाने बच्चे और बूढ़े दोनों होते हैं। यूं तो आसमान में अक्सर ही पतंगें लहराया करती हैं। लेकिन आजादी के दिन यानि 15 अगस्त को लोग खासतौर से पतंग उड़ाते है।