ग्राम धौरका में ग्राम प्रधान पर पीड़ित संजीव कुमार ने लगाया 5 हजार रुपये लेकर आवास देने का आरोप। 5 हजार रुपये देने के बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिला आवास योजना का लाभ। मामला है इटावा जनपद के महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौरका का। जहां पर रहने वाले पीड़ित संजीव ने बताया है कि उसने धौरका के ग्राम प्रधान अवधेश कुमार द्वारा 5 हजार रुपये मांगे गए थे। पीड़ित संजीव ने ग्राम प्रधान को 5 हजार रुपये दे दिए गए थे और अवधेश कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। लगभग 2 साल बीत चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं मिला। पीड़ित परिवार आज भी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है।