भारत देश के इस 74 वे राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से पूरे नगर में मनाया गया, लेकिन नेपानगर के मध्य मे स्थित प्राइवेट सिटीजन हाई सेकेंडरी स्कूल जिसे विद्या का मंदिर कहा जाता है। वहां आज राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता नजर आया। स्कूल संचालक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय यह देखना भी मुनासिब नहीं समझा कि ध्वज उल्टा है कि सीधा। अध्यक्ष जी उल्टा ध्वज फहरा कर अपने घर लौट गए। घंटों बाद ध्वज पर रास्ते से गुजरने वाले कुछ युवाओं की नजर पड़ी। उन्होंने यह सारा मंजर अपने मोबाइल में कैद करना शुरू किया तो स्कूल में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने आनन-फानन में ध्वज को उतारना शुरू कर दिया। फिर वापस सीधा करके लगाने की कवायद शुरू कर दी। यह सारा मंजर रास्ते से गुजरने वाले कुछ युवाओं ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है।