UP: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान

2020-08-15 71

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान। भतीजे अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए कहा "मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है, मैं चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाये" लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो, जो जनता फ़ैसला लेगी में उसका सम्मान करूंगा। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने आये थे शिवपाल सिंह। इटावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने सभी शहीदों को नमन करते हुऐ बताया कि आजादी की लड़ाई में सभी समाजवादियों खासतौर पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का प्रमुख योगदान रहा है। वहीं आज प्रदेश में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो शोषण जनता का हो रहा है। उसके खिलाफ हमे लड़ाई लड़नी है। वही 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह ने कहां कि हम चाहते है कि सभी समाजवादी एक हो जाये और उसके लिए हमने सब कुछ त्याग करने की कह दिया है फिर भी अगर ऐसा नही हुआ तो जो जनता कहेगी हम वैसा करेंगे। 

Videos similaires