कांधला नगर पालिका पर पालिकाध्यक्ष ने शान से फहराया तिरंगा

2020-08-15 31

जनपद शामली की कांधला कस्बे की नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन ने स्वतंत्रता दिवस के 74 वीं वर्षगांठ पर शान से तिरंगा फहराया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन ने राष्ट्रीय गान में देशभक्ति के साथ देश के महापुरुषों को याद करते हुए उनकी वीरगाथा बताई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन ने कहा कि इस समय देश में कोरोनावायरस संक्रमण ने अपने पैर पसार रखे हैं। जिसके चलते हर देशवासी दहशत में हैं पालिका अध्यक्ष ने सभी देशवासियों से स्वतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कोरोनावायरस के प्रति सजग रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सोशल डिस्टेंस मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पालिका कर्मचारी गण एवं सभासद मौजूद रहे।

Videos similaires