आगरा: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस का मानवीय चेहरा आया नजर, करंट से घायल बंदरिया और मासूम की बचाई जान

2020-08-15 7

आगरा- स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस का मददगार चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखिये कैसे बचाई बंदर और उसके बच्चे की जान। पुलिस के अत्याचार और कानून का गलत इस्तेमाल की छवि के बीच व स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया। दरअसल, करंट से घायल बंदरिया और मासूम को पुलिस ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद बचाई दोनों की जान। घटना के दौरान एसआई तरुण कुमार करते रहे बंदरिया की मालिश, जिसकी उसकी जान बच गई।

Videos similaires