IndependenceDay2020: LoC से LAC तक देश की सेना ने दिया दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब-पीएम मोदी

2020-08-15 98

देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण किया. देश को स्वतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं  पीएम मोदी का कहना है कि LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आँख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है. भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है।
#15August2020 #IndependenceDay2020 #PmNarendraModi