बारिश के कारण गिरा छज्जा, हुआ नुकशान

2020-08-14 2

आगरा के सदर बाजार आतम मार्केट छावनी परिषद के लगातार हो रही बारिश से बरसों से जर्जर छज्जे और अधिक जर्जर हो गए हैं। अचानक एक छज्जा गिर गया। जिस समय छज्जा गिरा उस समय दुकानें खुली हुई थी बाजार में लोगों की आवाजाही भी थी। छज्जा अनिल मित्तल पवन अमर अनेजा लक्ष्मी नारायण की दुकान का गिरा है। छज्जे के मलबे में बाहर खड़ी बाइक, स्कूटी साइकिल और अन्य सामान भी दब गया। लोगों के वाहनों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। एक ग्राहक भी मामूली रूप से घायल हुआ है। पूरी आतम मार्केट का छज्जा जर्जर हालत में है कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। बरसों से लोग इसकी शिकायत छावनी परिषद से कर रहे हैं। जिन लोगों ने छज्जा गिरते हुए देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए। पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।आतम मार्केट का शेष बचा छज्जा भी किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है। दशम छावनी परिषद के नियम कानून बेहद जटिल हैं तमाम बार संशोधन किया गया है। लेकिन जटिलता बरकरार है और फिर लगातार हो रही बारिश का कहर शुरू हुआ।

Videos similaires