स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 14 अगस्त 2020 को बैंड वादन समारोह रिजर्व पुलिस लाइन में संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश रहे तथा मुख्य समन्वयक अपर जिलाधिकारी श्री केपी सिंह व नगर मजिस्ट्रेट श्री सुशील कुमार एवं सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी श्री कर्नल बीएस शुक्ला रहे। उक्त आयोजन में सेना, अर्ध सैनिक बल, पीएसी तथा होमगार्ड की ब्रास एवं पाइप बैंड तथा ब्रास बैंड वादन टोलियो के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बैंड वादन धुन से देशभक्ति की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता सेनानियों के कर्तव्य एवं बलिदान को याद करने हेतु समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समारोह में भाग लेने वाली सेना, अर्ध सैनिक बल, पीएसी तथा होमगार्ड की ब्रास एवं पाइप बैंड की टीम द्वारा देश भक्ति युक्त गीतो तथा धुन से उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति की भावना से सराबोर किया गया। तत्पश्चात भाग लेने वाली टीमों को उनके उच्च कोटि प्रदर्शन के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सम्मानित सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिवारों तथा युद्ध विकलांग सैनिकों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में आंगतुक जनमानस को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी गई। उपस्थित जनसमूह स्वतंत्रता दिवस को लेकर अति उत्साहित रहे।