Senior advocate Prashant Bhushan has been found guilty in the contempt of court. The Supreme Court on Friday ruled in a contempt proceeding against Advocate Prashant Bhushan for allegedly making two derogatory tweets to the judiciary. Now the sentence will be heard on 20 August. It is now being discussed that Prashant Bhushan will be punished. So let us tell you that the law under which Prashant Bhushan has been found guilty. How much punishment can be found in it?
अदालत की अवमानना मामले में सीनियर वकील प्रशांत भूषण दोषी पाए गए हैं. न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने को लेकर अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वत: शुरू की गई अवमानना कार्यवाही में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया. अब सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी. अब इस बात चर्चा हो रही है कि प्रशांत भूषण को सजा मिलेगी. तो चलिए हम आपको बताते है कि जिस कानून के तहत प्रशांत भूषण दोषी पाए गए है. उसमें कितनी सजा मिल सकती है.
#CourtContemptCase #PrashantBhushan #oneindiahindi