नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित नटराज गेस्ट हाउस में हुई दिनदहाड़े युवती की हत्या का 12 घंटे के अंदर खुलासा करने में उज्जैन पुलिस ने की सफलता हासिल। उज्जैन पुलिस कप्तान द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश देकर एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम के नेतृत्व में साइबर सेल टीम को आरोपी सुभाष पोरवाल की तलाश में लगाया। घटनास्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्य एवं अन्य विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से आरोपी के संबंध में तलाश शुरू कर दी गई। साइबर सेल टीम पूरी तरह घटना का खुलासा करने के लिए संजय दृष्टि की तरह फैल गई। साइबर सेल की मदद से आज 12 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका साइबर सेल टीम प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मानसी कमल सिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक प्रेम समर्पण, विनोद धाकड़, सोमेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, कन्हैयालाल मालवीय, महेश जाट, कन्हैया लाल शर्मा, राहुल कुमार, जितेंद्र पाटीदार, राजपाल चंदेल, कपिल राठौर, बलराम गुर्जर, सचिन जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।