राजधानी जयपुर में हो रही मूसलाधार बारिश ने बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिकंसिटी में गत करीब ५ घंटों से चल रही मूसलाधार बारिश से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के चलते गुलाबी नगरी की सड़कों ने नदियों को रूप ले रखा है। इस दौरान होटल फेयरमोंट से कांग्रेस विधायकों को लेकर विधानसभा आ रही दो बसें भी पानी में फंस गई। विधायकों की यह बसें जोरावर सिंह गेट में पानी में फंस गई। बाद में बस को निकालने के लिए वहां पुलिस की गाड़ी पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बसों को वहां से निकाला जा सका। वहीं राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय में भी पानी घुस गया।