नोएडा के सैक्टर 53 स्थित गिझौड़ गाँव में लगे एक निजी बैंक का एटीएम चोर काट ले गए। उसमें करीब चार लाख रुपये थे। एटीएम चोरी की हुई वारदात से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस छानबीन में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है।
डीसीपी नोएडा ज़ोन-1 संकल्प शर्मा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 53 स्थित गिझौड़ गांव के मुख्य मार्ग के पास सर्विस रोड किनारे एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। सुबह लोगों ने देखा कि एटीएम गायब है। है। इसकी सूचना कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । डीसीपी ने बताया कि चोर एटीएम को नीचे से काटकर ले गए हैं। डीसीपी का कहना है कि एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड मौजूद नहीं था। बूथ में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन डीवीआर के अंदर हार्डडिस्क ही नहीं थी। इस कारण घटना की फुटेज अब तक नहीं मिल सकी है। हालांकि बैंक की तरफ से सर्वर के जरिये फुटेज निकालने की कोशिश की जा रही है।
#Noida #NoidaATM #ATMChori