कांंधला वांछित आरोपी को कांधला पुलिस ने भेजा जेल

2020-08-14 1

शामली की कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में मदरसे के हिसाब को लेकर मदरसा महासचिव व उसके परिजनों पर घर में घुसकर जानलेवा हमले करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में मदरसा अमीनुल फुरकान के महासचिव मशीउल्लाह व मदरसे में कार्य करने वाले हाफिज मुस्तकीम के बीच मदरसे के हिसाब को लेकर रंजिश चली आ रहीं है। मशीउल्लाह का आरोप है कि हाफिज मुस्तकीम बाहर से आने वाले चंदे के रूपयों का हिसाब मदरसा कमेटी को नहीं देता है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते एक माह पूर्व हाफिज मुस्तकीम ने अपने पुत्र अब्दुल कादिर, आदिल व परिवार के हीं इस्लाम, सत्तार व वकील सहित कई लोगों के साथ मिलकर मशीउल्लाह के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। अचानक हुए हमले में मशीउल्लाह, इकबाल, साद, असद व अनस गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब्दुल कादिर व इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में मुस्तकीम, आदिल, गफ्फार, वकील व सत्तार फरार चल रहे है। पुलिस ने शुक्रवार को हाफिज मुस्तकीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि शीघ्र हीं फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

Videos similaires