मंदसौर के 13 और फरिश्तो ने जीती कोरोना से जंग, चिकित्सा स्टाफ़ को देखरेख से हुए ठीक

2020-08-14 3

मंदसौर स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों एवं कोरोना संक्रमितों के आत्मसंयम, धैर्य एवं मज़बूत इरादों ने आख़िरकार कोरोना को परास्त कर दिया है। जीएनएमटीसी सेंटर रेवास देवड़ा रोड़ मंदसौर से 13 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये। सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पॉज़िटिव पाया गए 13 और फरिश्ते संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ठीक होने घर लोटे ।

Videos similaires