कानपुर-बर्रा संजीत अपहरण हत्या कांड मामला

2020-08-14 9

कानपुर:-बर्रा संजीत अपहरण हत्या कांड मामला संजीत के परिजन मामले।में सीबीआई जांच के लिए पैदल सीएम आवास के लिए निकले बर्रा बाईपास के रास्ते लखनऊ के लिए पीड़ित परिवार दर्जनों लोगों के साथ निकला जिलाधिकारी ने परिवार को सीबीआई जाँच का दिया था अस्वासन नौबस्ता चौराहे पर पीड़ित परिवार को पुलिस ने रोककर समझाने का क्या प्रयास पीड़ित परिवार ने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की लगाई गुहार न्याय नही मिला तो आत्महत्या करने की कही बात आरोपियों को फाँसी दिये जाने की उठाईं माँग। बर्रा थाना क्षेत्र में 22 जून को संजीत का हुआ था अपहरण।

Videos similaires