15 अगस्त को लेकर दिल्ली में IB ने जारी किया हाई अलर्ट

2020-08-14 22

15 अगस्त को लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इसी बीच खालिस्तान समर्थक आतंकी ने वीडियो जारी कर लालकिले पर झंडा फहराने वाले पर इनाम की घोषणा की है. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आकाओं में से एक गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 14, 15 और 16 अगस्त को लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने की घोषणा की है.
#IB #Khalistan #Independenceday

Videos similaires