बाहुबली विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार

2020-08-14 22

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार
#lockdown #bahubalividhayak #giraftar #vijaymishra
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आज मध्य प्रदेश के मलवा से गिरफ्तार कर लिए गए। विधायक को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम ममलव रवाना हो गयी है।

विधायक के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी द्वारा विधायक, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली और बेटे के खिलाफ मकान में जबरदस्ती रहने और फर्म पर कब्जा करने का एफआईआर कराया गया था। रिश्तेदार का बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के आरएस में थे। इसके कारण विधायक भाग रहे थे और उनके मध्य प्रदेश के मालवा में होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना एमपी पुलिस को दिया गया जिसके बाद वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Videos similaires