Watch Video- रंगीन रोशनी से तिरंगा सा नजर आया न्याय का मंदिर

2020-08-14 180

जोधपुर. प्रदेश का सबसे बड़ा न्याय का मंदिर यानि राजस्थान हाइकोर्ट मुख्यालय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनूठी छठा में दिखाई दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की इमारतों को रोशनी से सजाया जा रहा हैं। एेसे में झालामंड स्थित हाईकोर्ट के नए भवन को रंगीन रोशनी से एेसा सजाया गया कि मानों तिरंगा सा नजर आ रहा हैं। तीन रंगों के साथ मध्य में अशोक चक्र की प्रतिकृति काफी उत्साह मनमोहक रही। हाईकोर्ट भवन पर की गई लाइटिंग से भवन का मुख्य भाग तिरंगे सा नजर आया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई लाइटिंग से भवन के साथ बाहर लगे फव्वारें भी आकर्षित कर रहे। झालामंड रोड से निकलने वाले राहगीर एक बार यहां रूककर इस मनमोहक दृश्य को अपने मोबाईल में कैद करते नजर आए।