जब कोई कस्टमर बैंक में जाता है, तो पहले तो कैशियर साहब अब सीधे मुंह बात नहीं करते हैं। जब किसी बात को लेकर कोई ग्राहक आवाज उठाता है, तो साहब थप्पड़ मार देने की धमकी देते हैं और ग्राहक की जमा पूंजी को यूं ही फेंक देते हैं। साहब ने बैंक को अपनी जमीदारी समझ रखी है, जो किसी तरह ग्राहक के साथ किसी भी तरह से बदतमीजी कर सकते हैं।