रोहतासः घर के पास खेल रहे दो सगे मासूम भाइयों पर गिरी दीवार, दोनों की मौके पर हो गई मौत

2020-08-14 1,251

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना अंतर्गत सुकहरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां दो की मौत हो गई। दरअसल, मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक दोनों बच्चों की शिनाख्त गंगासागर साह के 11 वर्षीय पुत्र राकेश तथा 4 वर्षीय पुत्र रोहित के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सुकहरा गांव में दोनों बच्चे अपने घर के पास ही खेल रहे थे।