रामपुरा। गांव बीलवास के आदिवासी भील समाज के लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम की भील आदिवासी महिलाओं ने मांग की कि पगारा बांध बने, नहीं तो हम बिजली पानी सड़क के लिए तरसते रहेंगे। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास के लिए तरस रहे हैं। 6 हेंड पंप बंद एवं शासकीय कुआं में पानी नहीं होने की वजह से पानी की किल्लत से परेशान है। ग्राम पंचायत के सरपंच मानसिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कोराना महामारी के संकट की वजह से आगे से बजट नहीं मिल रहा है। इस वजह से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पंचायत सचिव मुकेश गंगवाल के द्वारा बताया गया कि जब आगे से बजट आएगा तो मूलभूत सुविधाओं की सारी परेशानी दूर करने का प्रयास करेंगे।