क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने किया बेतवा नदी के क्षतिग्रस्त ब्रिज का निरीक्षण

2020-08-13 1

क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने किया बेतवा नदी क्षतिग्रस्त ब्रिज का निरीक्षण। झांसी के कस्बा पूछ एरच रोड वेतवा नदी पर बना ब्रिज मंगलवार की सुबह दरार हो जाने की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई। जिसमें स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से पुल के टूटे हुए स्थान पर सावधान चिन्ह एवं झंडों को लगाकर अवरोधक बनाया गया था ताकि आने जाने वाले लोग दुर्घटना से बच सके। जिसके बाद रात्रि करीब 11:00 बजे सेतु निगम के उच्च अधिकारी चीफ अभियंता द्वारा ब्रिज के दोनों साइड दीवार बनवा दी गई जिसके बाद ब्रिज पर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया। क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि एरच नदी पुल महत्वपूर्ण है जोकि दबोह मध्य प्रदेश से समथर सिकंदरा पूंछ एरच से मऊरानीपुर से मध्यप्रदेश को जोड़ता है। साथ ही निरीक्षण के लिए आये सहायक अभियंता पी डव्लू डी, एन के त्यागी अवर अभियन्ता, आर के रावत सहायक अभियंता सेतु, ब्रिज के बारे में जानकारी दी कि लगातार चलने के कारण पुल को कभी बन्द नहीं किया गया जिसमें आज जब पुल की एक स्लिप क्रेक हुई तो ब्रिज में तीन क्रेक निकले है जोकि जल्द ही ठीक कर दिए जाएगा। मामला जो भी हो पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जानकारी के अभाव में मोटरसाइकिल चालक जब नदी के पास पहुंचे तो रास्ता अवरुद्ध देख गाड़ी को नदी पार कराने का प्रयास किया। समीपस्थ कस्वा एरच के नाव चालक एवं बैल गाड़ी से मोटर साइकिल को उस पार निकालने का कार्य जारी रहा।

Videos similaires