आलोट क्षेत्र में भू-खनन माफियाओं पर लगातार प्रशासन की कार्यवाही

2020-08-13 5

रतलाम जिले के आलोट तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित राम सिंह दरबार मगरे पर अवैध रूप से उत्खनन JCB के द्वारा चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर आलोट अनुविभागीय अधिकारी एमएल आर्य एवं नायाब तहसीलदार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन का अमला आते देख खनन माफिया अपने अपने वाहन लेकर फिल्मी स्टाइल में मगरे की ओर रफू चक्कर होने लगे। एसडीएम आर्य द्वारा भी अपने वाहन के द्वारा लगातार लगभग 2 किलोमीटर तक उत्खनन कर रही जेसीबी का पीछा कर आखिरकार उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे आलोट थाना परिसर में खड़ी करवा कर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की। दबंग एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।