चीन को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने तैनात किया अपना खास हथियार
2020-08-13 199
लद्दाख में चीन की साजिशों को नाकाम करने के लिए अमेरिका ने अपना एक स्पेशल हथियार तैनात किया है. भारत के करीबी अमेरिकी सैन्य बेस डियागो गार्सिया पर अमेरिका ने अपना एक स्टील्थ बॉम्बर तैनात किया है. जो परमाणु हथियार को कैरी करने में सक्षम है.