पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने बेगम बाग स्थित हिस्ट्रीशीटर बदमाश भुरू खा के मकान पर चलाया बुलडोजर। उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा गुंडों और माफियाओं के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन किल के तहत गुरुवार को पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम बेगमबाग क्षेत्र में पहुंची। यहां भुरू खां के मकान पर बुल्डोजर चलाया गया। भुरू खां पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा मारपीट चाकूबाजी व गोवंश से संबंधित अपराध पंजीबद्ध है और पूर्व में भी कई बार जिला बदर की कार्यवाही भी इस पर हो चुकी है। जिस जगह पर कारवाही की गई थी वह अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही नगर निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे।