प्रदेश में मानसून सक्रिय
तीन चार दिन चलेगा झमाझम बारिश का दौर
प्रदेश में मानसून सक्रिय है और लगातार बन रही फेवरेबल कंडीशन के कारण अगले तीन चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बने सिस्टम के चलते कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 3 जिलों में अत्यधिक भारी बरसात का रेड अलर्ट और 23 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया जारी किया है।
भारी से अत्यधिक भारी बरसात की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में बरसात की गतिविधियां जारी रहेंगी। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बरसात हो सकती है और विभाग ने इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक 14 अगस्त को प्रदेश के तीन जिलों में अत्यधिक भारी बरसात होगी जबकि 23 जिलों में भारी बरसात की संभावना है।