अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस द्वारा की जायेगी हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी

2020-08-13 6

लखीमपुर खीरी। जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस द्वारा की जाने वाली निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये जनपद के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारियों को उनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की व्यक्तिगत रुप से थाने पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाये एवं इनकी उपस्थिति के दौरान हिस्ट्रीशीटरों के दैनिक क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के बारे में गहनता से जांच व पूछताछ की जाए तथा उन्हें हिदायत दी जाये। इसका मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई हिस्ट्रीशीटर किसी आपराधिक गतिविधि अथवा क्रियाकलाप में संलिप्त ना हो। जनपद के सभी हिस्ट्रीशीटरो के क्रिया-कलापों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए उनकी निगरानी के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।

Videos similaires