मंदसौर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के संयोजन एवं जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं खिलाड़ियों ने कोरोना काल हेतु जारी गाईड लाईन के अनुसार सांकेतिक आयोजन भारतीय संस्कृति की परंपरा अनुसार किया। दही हांडी के कार्यक्रम खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा से पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण के नाम का जयकारा लगाया। इस दौरान जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भाटी, जिला थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कोठारी, मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी मन्दसौर के संस्थापक एवं अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गगन कुरील, मास्टर मंगल लोट (ब्लेक बेल्ट), धवल कुमावत, यस हीवे (ग्वाला), निखिल केलवा, शीतल राठौर, जाहिद अली, रवि नेक्स, अर्जुन ग्वाला ,गोलू शर्मा उपस्थित थे।