लखीमपुर खीरी। जिले के ब्लाक लखीमपुर की ग्राम पंचायत रुकनाथपुर में गांव के बाहर लगा बोर्ड शौचालय मुक्त जो सिर्फ नाम के लिए लगाया गया था जिसे नाराज ग्राम वासियों ने उखाड़ दिया। इसका मेन कारण यही था कि शौचालय ग्राम पंचायत में सही हालत में नहीं थे। जितने संचालक ग्राम पंचायत में बनाए गए हैं आधे से ज्यादा अधूरे पड़े हुए हैं। गांव के दक्षिण में अलीपुर जाने वाला रास्ता पूरा कीचड़ से भरा हुआ है। जलभराव कीचड़ होने की वजह से लोगों का निकलना दुश्वार है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से अगर कोई ग्रामवासी शिकायतकर्ता है तो उसे खुला धमकी दी जाती है कि जहां जाना हो चले जाओ जो हो रहा है उसे देखते रहो वरना तुम्हें सही कर दिया जाएगा। अपन रोब दिखाकर प्रधान अपनी प्रधानी को चला रहा है।