शामली के कांधला में गुरुवार को स्वस्थ विभाग की टीम ने कांधला सहित क्षेत्र के एलम खंद्रावली सहित 92 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान क्षेत्र के गांव खंद्रावली से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद स्वस्थ विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। स्वास्थ विभाग के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिजेंद्र ने बताया कि 92 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें से 42 लोगों के सैंपल मेरठ लैब के लिए भेज दिए हैं जबकि एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसको कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। एरिया में सीलिंग एवं सैनिटाइज़ेशन का कार्य भी किया जा रहा है।