शामली के कांंधला नगर में तेज बरसात के चलते नगर पालिका परिषद व खंड विकास कार्यालय सहित कई स्थानों पर भयंकर रूप से जलभराव हो गया। मार्गो पर भी जलभराव हो जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बीते बुधवार की रात्रि को अचानक से मौसम में परिवर्तन हो जाने के बाद मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी तो वही नगर के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। गुरुवार को भी नगर में बरसात का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा जिसके चलते नगर पालिका परिषद, खंड विकास काँधला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सरकारी विभाग बरसात के पानी के चलते जलमग्न हो गए। सभी विभाग व कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में घुसे बरसात के पानी को कड़ी मशक्कत के साथ निकालते नजर आए। यही नहीं नगर के सभी वार्डों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिखाई थी नगर के चोर जलभराव की भयंकर स्थिति के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जलभराव के कारण खंड विकास कार्यालय के निकट ब्लाक प्रमुख आवास के दीवार गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। खंड विकास क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत मैं भी पानी की निकासी न होने से जलभराव के विकट स्थिति उत्पन्न हुई जिसे लेकर ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दिए।