शामली के कांंधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले के ही 2 लोगों पर उधारी के रुपए मांगने पर मारपीट व गाली-गलौज सहित जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी फुरकान ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने मोहल्ले के ही अयूब असलम को 2 साल पूर्व ₹78000 रूपये गंगेरू निवासी एक व्यक्ति से ब्याज पर लेकर उधारी के रूप में दिए थे। आरोप है कि पीड़ित जब अपने रुपयों की मांग करता है तो दोनों आरोपी उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। गुरुवार को भी जब पीड़ित ने अपने रुपयों की मांग की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भगा दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर अपने रुपयों की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।