लखीमपुर-खीरी। पसगवां थाना क्षेत्र की बरवर चौकी के गांव रसूलपुर तफज्जुल हुसैन के पश्चिम स्थित आम के बाग में कई दिनों पुराना अज्ञात शव मिला। जिस की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी, राम चंद्र वर्मा निवासी भौनापुर के आम के बाग में कई दिनों पुराना शव लगभग 38 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ पाया गया मृतक की लंबाई लगभग साढ़े पांच फिट, हरी शर्ट, काली पैंट, गठीला शरीर बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।।