महापौर प्रमिला पांडे ने ट्रैक्टर से किया कानपुर नगर के जलभराव का निरीक्षण

2020-08-13 96

महापौर प्रमिला पांडे ने ट्रैक्टर से किया कानपुर नगर के जलभराव का निरीक्षण
#lockdown #mahapaur #mare #kanpurmare #parmilapandey #jalbharav #nirikshan
बुधवार की रात से जारी बारिश सुबह होते ही तेज हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक मूलाधार बरसात से पूरा शहर पानी में डूबा नजर आने लगा। सीसामऊ नाला और जूही खलवा पुल डूब गया तो सीसामऊ नाला उफनाने से आसपास कई मकानों के अंदर तक बहाव पहुंच गया। शहरी क्षेत्र में घर, दुकानें अौर सड़कों में पानी भर जाने से समस्या हो गई है।

Videos similaires