बकरी चराने जा रहे अधेड़ को युवक ने लाठी-डंडों से पीटा

2020-08-13 95

मामला जनपद हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम हरसुंडी का है जहां पर एक अधेड़ 60 वर्षीय राजाराम अपनी बकरी चराने के लिए खेत जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोककर पहले गाली गलौज करने लगे जब विरोध किया तो लाठी-डंडों व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे राजाराम को गंभीर चोट आई पीड़ित का एक पैर टूट गया जबकि खबर यह भी है कि एक आंख भी फूट गई है,आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़ित पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं उक्त मामले में जलालपुर थाना प्रभारी उमापति मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

Videos similaires