आगरा: मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में तीमारदारों का हंगामा

2020-08-13 4

आगरा शमशाबाद मार्ग स्थित ताजगंज थाना क्षेत्र में मौजूद जीआर हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में तीमारदारों का हंगामा। तीमारदार और उनके समर्थकों ने हॉस्पिटल में जमकर की तोड़फोड़। मरीज पिछले 25 दिनों से था एडमिट डॉक्टरों के कहे जाने पर भी परिजनों ने नहीं किया मरीज को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट। आगरा शमशाबाद मार्ग स्थित ताजगंज थाना क्षेत्र में मौजूद है जीआर हॉस्पिटल। मरीज के तीमारदारों से मारपीट में हॉस्पिटल के कई सीनियर डाक्टर और स्टाफ हुये घायल जीआर हॉस्पिटल के स्वामी हैं पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह।

Videos similaires