बारिश से एक बार फिर सिविक एजेंसियों की खुली पोल
2020-08-13
46
ये तस्वीरें नई नही है हर साल दिल्ली के प्रहलादपुर अंडरपास पर पर यही हाल होता है। यहां ज़रा सी बारिश में इतना पानी भरता है कि यहां से निकलने
वाली गाड़िया इसमें आधी डूब जाती है...और लोगों की गाड़िया खराब हो कर बीच सड़क पर बंद हो जाती।